CONTROVERSY- भारत नेपाल सीमा पर घास काटने को लेकर झड़प-नेपाल पुलिस ने की हवाई फायरिंग
1 min read
CONTROVERSY- भारत नेपाल सीमा पर घास काटने को लेकर झड़प-नेपाल पुलिस ने की हवाई फायरिंग
- घास काटने नेपाल सीमा के पार चली गई भारतीय महिला
- वापस जाने के लिए नहीं मानने पर महिला के साथ बल प्रयोग किया गया
NEWSTODAY : बीते शाम भारत-नेपाल सीमा के खरसलवा सीमा पर नेपाली आर्म्ड पुलिस फोर्स और भारतीय ग्रामीणों के बीच हुई झड़प हो गईl इस दौरान एपीएफ जवान द्वारा किये गए हवाई फायरिंग के बाद कुछ घंटों के लिए सीमा पर तनाव हो गयाl सूचना मिलने पर बैधनाथपुर भंगहा कैंप के एसएसबी जवान, खरसलवा और जमुनिया कैंप के एसएसबी जवान मौके पर पहुंचेl साथ ही झरौखर थाना पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों और नेपाल के जवानों से बात करने के बाद मामला शांत करायाl
ये भी पढ़े….
घटना के बारे में बताया गया है कि खरसलवा के रविन्द्र प्रसाद कुशवाहा की 50 वर्षीय पत्नी सीमा देवी घास काटने नेपाल सीमा के पार चली गई थीl जिसे देख नेपाली एपीएफ के जवानों द्वारा मना कर वापस जाने के लिए कहा गया और नहीं मानने पर महिला के साथ बल प्रयोग किया गयाl इसके बाद कुछ भारतीय ग्रामीण भी जुट गए और नेपाली जवानों से झड़प हो गईl
ये भी पढ़े….
CORONA UPDATE- 376 मरीजों की पहचान के बाद झारखण्ड में कुल आंकड़ा 7626-धनबाद से मिले 26
उक्त महिला द्वारा भी अपने बचाव में घास काटने वाली हसुआ से नेपाली जवान के हाथ पर वार कर दियाl जिससे तिलमिला कर जवान ने हवाई फायरिंग कर दीl जिसके बाद सीमा पर आफरा तफरी मच गईl उन्होंने बताया कि समय रहते जवानों द्वारा सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गयाl वहीं घायल महिला का इलाज घोड़ासहन अस्पताल में चल रहा हैl