बाबू तो चले गये लेकिन नेमप्लेट छोड़ गये…
1 min read
महेशपुर थाना में तत्वकालीन थाना का लगा नेमप्लेट
महेशपुर थाना परिसर में तत्वकालीन थाना प्रभारी उमा शंकर सिंह इस कदर हावी थे कि एक कहावत सही चरितार्थ होता है । बाबु तो चले गये लेकिन नेम प्लेट छोड़ गये । गौरतलव हो कि पांच दिन पूर्व महेशपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी उमा शंकर सिंह को कार्य लापरवाही और वरिय पदस्थापित के निर्देश का पालन नही करने समेत कई।
यह भी पढ़े…
दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूर, सोशल मीडिया में वापसी की लगा रहे गुहार…
कारणों के वजह से एसपी मणिलाल मंडल ने पुलिस लाइन हाजिर कर दिया था । लाइन हाजिर के पांच दिन गुजर जाने के वावजुद शुक्रवार को थाना इन्चाजॅ के ऑफीस गेट पर उमां शंकर सिंह का नेम प्लेट झलक रहा है ।