6 साल बाद मिली गैंगरेप के आरोपियों को 10 साल की सजा-पढ़े पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
6 साल बाद मिली गैंगरेप के आरोपियों को 10 साल की सजा-पढ़े पूरी खबर…….!
न्यूज डेस्क बोकारो बबलू कुमार !
बोकारो।गुरुवार को रंजीत कुमार की अदालत ने तीन गैंगरेप के आरोपियों को दस साल सश्रम कारावास की सजा के साथ ही दस हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।
यह घटना 8 नवंबर 2012 की है।
चास थाना क्षेत्र के मेन रोड के एक होटल की है।
तीनो आरोपियों के द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था।
बताया जा रहा है कि तीन आरोपी गोलू केशरी, बिट्टू उर्फ विकास और हरप्रीत सिंह उर्फ मोंटी ने युवती के साथ होटल में चाय में नशे की दवा मिलाकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था
मामले में एक ओरोपी घटना के बाद से फरार है।
युवती का आरोपी दोस्त प्रकाश चौधरी उर्फ युवी युवती से शादी की बात कहकर मामले को दबाने की बात कही। लेकिन युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को दी और फिर सभी चार आरोपियों के खिलाफ चास थाना में मामला दर्ज किया गया। मामले के छह साल बाद आज इसमें से तीन आरोपियों को कोर्ट की ओर से दस साल की सजा सुनायी गयी।