407माल गाड़ी को लूट कर ले भागे अपराधी।
1 min read
न्यूज टुडे
केंदूआ।केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर में 407माल गाड़ी को लूट कर ले भागे अपराधी।
ड्राइवर युगल मलहार ने पुलिस को बताया कि में 407मालगाड़ी न0जेएच01सीए7286 से धनबाद बरवाअडा फॉर्म लोजेस्टिक कम्पनी लेजा रहे थे रात्रि लगभग बारह बजे गोधर में डायवर्सन के पास जैसे ही पहुँचे गाड़ी धीरे हुआ तो जोरदार गाड़ी में पत्थर
जांच करते डी एस पी धनबाद।
लगने आवाज आई तो गाड़ी रुक रोक दीये इतने में पांच,छह की संख्या में नकाब पोश हथियार से लैस बदमाशों ने गाड़ी मे चढ कर मुझे पिस्टल सटा कर गाड़ी आगे लेकर चलने को कहा कुछ दूरी पर ड्राइवर और खालसी कलेश्वर मलहार को गाड़ी से उतार कर कुछ दूरी पर बंधक बना कर रखा और कुछ बदमाश गाड़ी लेकर भाग निकले तड़के सुबह तीन बजे के लगभग में शौचालय जाने के लिये बदमाशो को बोलकर जंगल मे गया और मौका।देखकर भाग निकला और थाना पहुँच कर मौजूद थाना प्रभारी संजय कुमार को सारी बाते बताई पुलिस ने तुरंत धटना स्थल पर पहुँचकर छान बिन करने लगे कुछ समय बाद पुलिस को सूचना मिला कि कुछ सामान गोधर रवनी बस्ती के झाड़ी में फेंका हुआ है पुलिस पहुँच कर समान देखा तो गाड़ी के ड्राईवर से पूछा कि यही समान है तो ड्राईवर ने बताया हा फिर कुछ समय बाद पता चला कि जो गाड़ी बदमाशो ने लेकर भागा था वह झरिया के भोरा स्टेशन के पास से बरामद कर पुलिस थाना ले आई
चोरी हुए माल को पुलिस ने किया बरामद।
और समान के मालिक प्रदीप कुमार ने अपना माल का कीमत लगभग तेरह लाख बताए और समान का मिलान करने पर बताया कि कुछ सामान नही है मोके पर धनबाद डीएसपी नवल शर्मा भी पहुँच कर जांच पड़ताल किया और कहा समान बरामद हो गई है जो भी और समान नही मिला है वह भी बहुत जल्द समान के साथ बदमाश को भी पकड़ लीया जाएगा।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपके आसपास की खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/