4 लाख 87 हजार की चोरी बैंक के अंदर से ही हो गई है और देखते रह गए लोग जाने पूरा मामला
1 min read
देखे वीडियो,,,,,!
(धनबाद)
4 लाख 87 हजार की चोरी बैंक के अंदर से ही हो गई है और देखते रह गए लोग जाने पूरा मामला…..!
धनबाद. जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक से एक व्यक्ति से 4 लाख 87 हजार की चोरी बैंक के अंदर से ही हो गई है…..!
घटना के संबंध में आपको बता दें कि रमेश शर्मा नामक पेट्रोल पंप कर्मी आज बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे हुए थे. झरिया के बस्ताकोला स्थित गुप्ता एनर्जी पेट्रोल पम्प से बैंक में पैसा जमा करने पहुचे थे.पम्प अपूर्वा गुप्ता का बताया जाता है .
पंप कर्मी रमेश शर्मा बैंक में जैसे ही पैसे लेकर पहुंचे .इसी बीच बगल में खड़ा एक युवक खुद ही कुछ नॉट को नीचे गिराकर उसका ध्यान भटकाने लगा. और पैसे लेकर कैश काउंटर से ही युवक फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और बैंक पहुंचकर CCTV फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधी की तलाश की जा सके…..!