30 जून को समाप्त होने वाला है अनलॉक 1,गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए जल्द ही जारी होगी अनलॉक 2 की गाइडलाइन्स
1 min read
30 जून को समाप्त होने वाला है अनलॉक 1,गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए जल्द ही जारी होगी अनलॉक 2 की गाइडलाइन्स
NEWSTODAYJ – लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक के चरणबद्ध तरीके से साड़ी गतिविधियों को पटरी पर लाने की सरकार की कोशिश जारी हैl लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए 1 जून से अनलॉक-1.0 की शुरूआत हुई जो 30 जून तक हैl अब सरकार ने अनलॉक-2.0 की तैयारियां शुरू कर दी हैंl सूत्रों के मुताबिक, 30 जून को अनलॉक-2.0 को लेकर गाइडलाइन जारी की जा सकती हैl हालांकि अभी ये कह पाना मुश्किल होगा की अनलॉक 2.0 में किस तरह की गतिविधियों पर छूट दी जाएगीl एक रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही अनलॉक-2.0 को लेकर गाइडलाइन जारी की जा सकती हैl साथ ही कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्गों को निजी वाहकों के लिए खोला जा सकता हैl जबकि मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने में समय लग सकता हैl
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ने की रफ्तार को देखते हुए सरकार अभी शिक्षण संस्थानों को भी खोलने पर संकोच कर रही हैl कर्नाटक को छोड़कर अधिकांश राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैंl सीबीएसई और आईसीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षा कैंसिल करने के बाद रिजल्ट जारी करने के लिए वैकल्पिक ग्रेडिंग योजना की तैयारी की हैl कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर निजी वाहकों को संचालित करने की अनुमति देने पर चर्चा चल रही हैl केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने भी केंद्र सरकार से दुबई और अन्य खाड़ी देशों के लिए उड़ान भरने की अनुमति देने को कहा हैl
ये भी पढ़े..
झारखण्ड मे पुलिसकर्मियों के निलंबन को लेकर नया फरमान जारी हुआ
अनलॉक 2 में श्रम शक्ति के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कुछ अन्य योजनाओं की भी घोषणा की जा सकती हैl केंद्र सरकार ने यूपी, बिहार, बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों से कहा है कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में वह केंद्र को बताएंl इन राज्यों में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से लौटे हैंl अधिकारियों ने कहा कि अनलॉक-2 में कुटीर उद्योगों और स्थानीय श्रम शक्ति के रोजगार को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रीय रहेगाl