244 पारा शिक्षक संघ ने दी अपनी गिरफ्तारी जाने पूरी खबर
1 min read
(जयनगर)
244 पारा शिक्षक संघ ने दी अपनी गिरफ्तारी जाने पूरी खबर….।
जयनगर प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों की गिरफ्तारी जय नगर थाने में हुई एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई के आहवन पर जयनगर प्रखंड के 244 पार शिक्षक गिरफ्तार दिया गया पारा शिक्षकों के संग मुखिया एवं राजनीति यों के लोगों ने भी समर्थक दिया जैसे कि सीपीआई आशु कॉन्ग्रेस विभिन्न नेताओं ने अपनी दलीलों को रखा एवं पारा शिक्षक संघ का साथ दिया………..!
मुखिया संघ के अध्यक्ष भीम यादव ने कहा कि जब तक पारा शिक्षकों के संग नाइंसाफी होगी तब तक हम सारे मुखिया गण पारा शिक्षकों लोगों का साथ मरते दम तक देंगे वहीं पर आंसू नेता श्रीकांत यादव ने कहा कि रघुवर सरकार ने अनदेखा किया है एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से 244 पारा शिक्षक संघ ने अपनी गिरफ्तारी जय नगर थाने में दिया……!
पारा शिक्षक के नाम विजय कुमार सकलदेव राम राजेंद्र कुमार गुप्ता पांडे देवरथ वशिष्ठ सुमित कुमार मोहम्मद इरफान बाबू चंद्र राम मनोज कुमार पांडे बृजभूषण यादव सुनील कुमार सिंह विजय पासवान महावीर यादव सुरेश कुमार रविदास सरजू यादव रविकांत यादव राजेंद्र कुमार यादव मनोज कुमार यादव सुधीर कुमार सिकंदर शाह आशा कुमारी प्रदीप साहू एवं सा रे सा शिक्षक गण गिरफ्तारी दिया…………!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap 9431143077