2 जुलाई से होने वाली बैचलर और मास्टर डिग्री की परीक्षाएं को BBMKU ने किया स्थगित
1 min read
2 जुलाई से होने वाली बैचलर और मास्टर डिग्री की परीक्षाएं को BBMKU ने किया स्थगित
NEWSTODAYJ -आगामी 2 जुलाई से होने वाली परीक्षाएं पर विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद ने बड़ा फैसला लिया हैl आपको बतादें कि शनिवार को विश्वविद्यालय बोर्ड की हुई बैठक में निर्णय लिया गया की 2 जुलाई से होने वाली बैचलर, मास्टर, एलएलबी, एमबीबीएस समेत तमाम विषयों की परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बैठक में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाए जाने को देखते हुए सभी सेमेस्टर के इंटरनल और एक्सटर्नल परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यजीत सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में परीक्षा एवं अन्य गतिविधियों को लेकर आदेश जारी किया जाएगा।
बताते चले कि कोरोना संक्रमण के बचाव के मद्देनजर झारखंड सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने के फैसले को देखते हुए बीबीएमकेयू ने परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की शनिवार को बैठक हुई। इस बैठक में सभी परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही हर तरह के फॉर्म भरने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीँ अब चुकी परीक्षाएं रद्द हो गई है तो ये उम्मीद की जा रही है कि बीबीएमकेयू भी अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़कर शेष को प्रमोट कर सकता है।