1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने का समर्थक था,अब भी हूं और भविष्य में भी रहूंगा- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
1 min read
1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने का समर्थक था,अब भी हूं और भविष्य में भी रहूंगा- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
NEWSTODAYJ – मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि झारखंडवासियों के लिए 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने का समर्थक था। अब भी हूं और भविष्य में भी रहूंगा। इसी आधार पर स्थानीय नीति बनेगी भी। केवल उच्च्स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो चंदनकियारी के हुचुकडीह में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
ये भी पढ़े…
मजदूरों को लद्धाख ले जाने वाली ट्रेन अंतिम समय में हुआ रद्द-संभावित 13 जून को किया जाएगा रवाना
स्थानीय नीति पर सदन में बनेगा कानून : मंत्री ने कहा कि अलग राज्य का गठन झारखंडियों को उनका हक दिलाने के लिए हुआ है, बाहरी के लिए नहीं। मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने 1985 कट ऑफ डेट मानकार स्थानीय नीति बनाई है। वर्तमान सरकार 1932 को कट ऑफ डेट मानकर बनाने की दिशा में काम कर रही है । सदन में कानून बनने के बाद उसे निरस्त कर नया कानून लागू करने, संशोधन करने में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए ही कमेटी बनी है। मंत्री ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट झारखंडी भावना के हित में आएगी।