172 परिवारों के बीच झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच द्वारा 1 सप्ताह का राशन वितरण
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
172 परिवारों के बीच झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच द्वारा 1 सप्ताह का राशन वितरण
NEWS TODAY – झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के बैनर तले रंजीत परमार ने बरमसिया कुष्ठ रोग अस्पताल चिरागोरा में दिव्यांग व्यक्तियों के बीच 172 परिवार को मंच के द्वारा आवश्यकतानुसार 1 सप्ताह का राशन वितरण किया गया।झारखंड अस्मिता जागृति मंच के अध्यक्ष रणजीत परमार ने कहा कि यह दिव्यांग जो प्रतिदिन भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन करते हैं लॉकडाउन के कारण बाहर निकलना बंद है और इन लोगों के सामने प्रतिदिन की भोजन किल्लत उत्पन्न हो रही है इसी को ध्यान में रखते हुए खदान वितरण किया गया। साथ ही मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर की कृपा है । उक्त मौके पर मंच के अध्यक्ष रणजीत सिंह परमार, संतोष सिंह, मोहम्मद मोइन रजा, विमलेश तिवारी संजय रवानी एवं अन्य लोग मौजूद थे।