15 अगस्त को हो सकती हैं भारत द्वारा निर्मित पहली कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग
1 min read
15 अगस्त को हो सकती हैं भारत द्वारा निर्मित पहली कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग
NEWSTODAYJ – पहली मेड-इन-इंडिया कोरोनावायरस वैक्सीन 15 अगस्त तक लॉन्च की जा सकती हैl इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में ‘Covaxin’ को विकसित करने के लिए फास्ट-ट्रैकिंग प्रयास किए हैंl सरकार की टॉप मेडिकल रिसर्च बॉडी ने कहा है कि स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन (BBV152 COVID वैक्सीन) के क्लिनिकल ट्रायल के लिए एक दर्जन संस्थानों का चयन किया गया हैl
ये भी पढ़े…
पिछले 24 घंटे में 2.08 लाख नए मामले पूरी दुनिया से आए सामने-अबतक 5.28 लाख की मौत
वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर ICMR ने संस्थानों को पत्र लिखा हैl इसमें कहा गया है कि वैक्सीन को SARS-CoV-2 के स्ट्रेन से लिया गया है, जिसे ICMR-NIV द्वारा आइसोलेट किया गया हैl ICMR और भारत बायोटेक संयुक्त रूप से प्री-क्लिनिकल के साथ-साथ इस वैक्सीन के नैदानिक विकास के लिए काम कर रहे हैंl अंतिम परिणाम इस परियोजना में शामिल सभी क्लिनिकल ट्रायल साइट्स के सहयोग पर निर्भर करेगाl ICMR ने संस्थानों को क्लिनिकल ट्रायल से संबंधित अप्रूवल में तेजी लाने की सलाह दी है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस सप्ताह से इसकी शुरुआत हो जाएl ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने फेस 1 और फेस 2 ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की अनुमति दे दी हैl इसके पहले कंपनी ने प्रीक्लीनिकल स्टडीज से प्राप्त परिणाम सौंपे थेl