14 फरवरी दिल मिलने का दिन था, वो वीर शहीद होके, हमें भारत माँ से दिल लगाना सीखा गया( मिस झारखंड प्रेरणा हाजरा)
1 min read
(धनबाद)
14 फरवरी दिल मिलने का दिन था, वो वीर शहीद होके, हमें भारत माँ से दिल लगाना सीखा गया(मिस झारखंड प्रेरणा हाजरा)
धनबाद: मिस झारखंड प्रेरणा हाजरा ने पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए जवानों की खबर
सुनकर उनका दिल दहल गया,मिस झारखण्ड ने (न्यूज़ टुडे झारखंड)को दूरभाष के जरिये जानकारी दी.पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए जवानों की ख़बर सुनकर दिल दहल गया, मुझे यकीन ही नही हो रहा था ये क्या हुआ….!जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की शहादत को मेरा शत-शत नमन। में आज उन शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं,भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे, और उनके परिवार को इस कठिन घड़ी से लड़ने का साहस दे। मैं शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं!
पूरे विश्व को एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ने की ज़रूरत है।
मिस झारखण्ड प्रेरणा हाजरा ने देश वाशियों से अपील की ये दुख की घड़ी में सभी देशवासियों को शहीद जवान के परिवार के साथ दे। और आंतकवाद को जड़ से खत्म करें। मुझे उन जवानों पर गर्व है जो देश के लिए अपनी जान तक लुटा दी।
मिस झारखण्ड ने शहीद जवानों के प्रति कही ये बात….!
14 फरवरी दिल मिलने का दिन था, वो वीर शहीद होके हमें भारत माँ से दिल लगाना सीखा गया, मोहब्बत के इस दिन पर मोहब्बत अपनी दिखा गया।