
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक शनि मंदिर कब्रिस्तान रोड में एक महीने की दुधमुंही बच्ची की चोरी का मामला रविवार को प्रकाश में आया है.घटना 4 दिसंबर देर रात की है.बच्ची के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. बच्ची के पिता अशोक रवानी ने बताया कि वे लोग
चांदमारी 9 नंबर चानक के समीप रहते हैं. शनिवार को दिनभर मजदूरी करने के बाद रात में खाना खाकर वे लोग अपनी दोनों बच्चियों के साथ वहीं फुटपाथ पर सो गए. एक बच्ची 6 साल की और दूसरी एक माह की है इसी दौरान किसी ने बच्ची की चोरी कर ली।
एक स्थानीय व्यक्ति की नजर पड़ी तो उसने दंपती को जानकारी दी पास में लगे सीसीटीवी को देखा गया तो बाइक सवार दो लोग बच्ची को उठाकर ले जाते दिख रहे हैं।मां चंदा देवी ने बताया कि बच्ची की चोरी के बाद वे लोग धनसार थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. रात भर थाने में बैठे रहे. पुलिस के समक्ष बच्ची को खोजने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।पुलिस मौन है।