11 हजार हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से बाल बाल बचे भूली के लोग पढ़े पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
11 हजार हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से बाल बाल बचे भूली के लोग पढ़े पूरी खबर….!
भूली:-/भूली के पंचवटी नगर के 5 घर के लोग 11 हजार हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। रात में करीब 9 बजे अचानक तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हुई और 5 घर के परिवार बाल बाल बचे। बताया जा रहा है पंचवटी नगर के रहने वाले मीणा देवी अपने बेटे के साथ घर मे थी अचानक जब आवाज हुई तो पूरा परिवार सहम गया। मीणा देवी के अनुसार यह चौथी बार हुआ जब 11 हजार का हाईवोल्टेज तार से उनके पूरे परिवार की जान बची। इन घटना से पूरे पंचवटी नगर के लोग आक्रोशित हुए और इस घटना की पुनावृत्ति नही होने के लिए स्थाई रास्ता निकालने के बाद ही दोबारा तार जोड़ने देने की बात कही। वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बार-बार इसकी सूचना बिजली विभाग को दी थी और बिजली विभाग के उदासीन रवैया के कारण आज फिर से स्थानीय लोग बाल-बाल बचे अशोक यादव ने कहा कि जब तक इसका निराकरण नहीं होता है तब तक तार को जोड़ने नहीं दिया जाएगा वहीं भुक्तभोगी मीना देवी ने बताया कि उनके घर के ऊपर से 11000 का तार गया गया है अरे आज पांचवीं बार ओवरहेड का तार टूटकर गिरा है हम लोग बाहर बैठे हुए थे कि अचानक 11000 का तार गिर गया जिसमें बाल बाल बच गए इसकी सूचना बिजली विभाग को लगातार दी गई है मगर बिजली बिभाग के तरफ से कोई पहल नहीं की गई है जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बचे। इस बीच स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि को घेरा।NEWSTODAYJHARKHAND.CIM