Dhanbad News : ट्राफिक समस्या विकराल रूप से हटाने के लिए मुकेश पांडे ने DTO से मिलकर सौंपा ज्ञापन
1 min read
NEWSTODAYJ : भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुकेश पांडे के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलकर पूरे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की और इससे सम्बन्धित ज्ञापन भी सौंपा।उन्होंने बताया कि पूरे शहर की ट्रैफिक समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। खासकर स्टील गेट से लेकर बैंक मोड़ तक और सराय ढेला-स्टील गेट से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से स्टेशन रोड होते हुए रांगाटांड से ओवरब्रिज तक की स्थिति यह है कि गाड़ी चलती नही, बल्कि किसी तरह रेंगती हैं। इसके अलावा रणधीर वर्मा चौक से बिनोद मार्केट तक और हटिया मोड़ से धनबाद प्रखंड कार्यालय तक। कोमेबश पूरे शहर की यही हालत है।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों ऐसे वाहन है जो नो एंट्री के समय भी शहर में प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही पूरे शहर में गाड़ी पार्किंग भी सड़क किनारे नहीं होने से यत्र तत्र लोग छोटी बड़ी गाड़ियां सड़क किनारे लगा रहे हैं। और तो और डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से रांगाटांड तक ऑटो वाले भी सड़क पर ही ऑटो खड़ी कर रहे हैं। जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे आमजन, स्कूली बच्चे और गंभीर मरीजों को इस ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : देर रात पिटाई से युवक की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस
इसपर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वे बहुत जल्द ही इस जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे और वे खुद इन सभी स्थलों पर जाकर निरीक्षण भी करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुकेश पांडे, राम मोहन सिंह, मिथिलेश राम, विकास साव, श्रवण सिन्हा, उत्तम महतो शामिल थे।