Dhanbad News : फुटपाथ दुकानदारों ने एक दिवसीय दिया धरना फुटपाथ दुकानदारों ने उपायुक्त के माध्यम से नगर आयुक्त की अपील
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरनास्थल पर गुरुवार को पथ विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। जिसमें फुटपाथ दुकानदारों ने एक स्वर में पथ विक्रेता आजीविका सुरक्षा विनियमन अधिनियम 2014 के प्रावधानों का पालन कराने के लिए उपायुक्त के माध्यम से नगर आयुक्त से अपील की। वही मौके पर फुटपाथ दुकानदारों के नेता श्यामल मजूमदार ने नगर आयुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पथ विक्रेता कानून को निगम क्षेत्र में लागू नहीं कराया जाता है, तो फुटपाथ दुकानदार लड़ेंगे और मरेंगे।
फुटपाथ दुकानदारों ने निगम पर हमला करते हुए बताया कि वर्तमान नगर आयुक्त का गरीबों पर अत्याचार इतना बढ़ गया है कि वह उनके रोजी-रोटी के ज़रिया को ध्वस्त करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा आयुक्त धनबाद नगर निगम क्षेत्र में पहले कभी नहीं आया।उन्होंने उपायुक्त से गुहार लगाया कि ऐसे नगर आयुक्त पर अंकुश लगाते हुए दुकानदारों के लिए सरकार द्वारा बनाए प्रावधानों को जल्द से जल्द लागू कराया जाए। धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार एकत्रित थे।