Bihar News : बंद समर्थकों का निशाना अब नेताओं के घर पर कर रहे हमला
1 min read
NEWSTODAYJ : बिहार में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस चौकसी के बावजूद आज अग्निपथ स्कीम का विरोध करने वालों ने कई ट्रैन की बोगी में आग लगा दी। बंद समर्थकों का आज तीसरे दिन भी रेलवे निशाना पर रहा। वहीं दूसरी ओर बंद समर्थक आज भाजपा नेताओं को भी टारगेट कर उनके घरों पर हमला कर रहे हैं।
बिहार के दाउदनगर में आंदोलनकारियों ने स्कूल के चार बस और पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया।
भागलपुर, समस्तीपुर, छपरा, भभुआ, बक्सर सहित अन्य क्षेत्रों में रेलवे संपति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। कई जगह ट्रेन की बोगियों तो मालगाड़ी के इंजन को आग लगा दिया गया बिहार होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेन जहां तहां खड़ी हैं।यात्री परेशान परेशान हैं।
डिप्टी सीएम रेणु देवी के बेतिया स्थित आवास पर पथराव
दूसरी ओर बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी के बेतिया स्थित आवास पर पथराव किए जाने और भाजपा विधायक विनय बिहारी पर हमला किए जाने की सूचना मिल रही है। कुल मिलाकर बिहार अग्निपथ की आग में जल रहा है, जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।