Dhanbad News : पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाए जा रहे नाले के वजह आम लोगों और व्यापारियों में परेशानी चेंबर ऑफ कॉमर्स बने रहे मूकदर्शक
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर में पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाये जा रहें नाले ने लोगों की सुविधाएं बढाने की जगह उल्टा परेशानी ही खड़ी कर दी है. आपको बता दें कि बलियापुर प्रखंड की कुल आबादी दो लाख की है और इसका एक मात्र बाजार एवं हटिया बलियापुर ही है. जिस वजह से विगत कुछ दिनों से पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाए जा रहे नाले से इतनी भारी आबादी ही नहीं बल्कि बाजार के व्यापारी वर्गों एवं आम यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान समय में विवाह का भी माहौल चल रहा है, साथ ही साथ बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से बीमारी एवं संक्रमण की स्थिति भी बनी हुई है जिस वजह से नाले में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : विवाहिता ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त जांच में जुटी पुलिस
इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स भी मूकदर्शक बना हुआ है. तमाम दुकानों के आगे नाला निर्माण को लेकर तोड़फोड़ कर दी गई है. मौके पर ठेकेदार से जब एस्टीमेट एवं पानी की निकासी जैसी अन्य जानकारी लेने का प्रयास किया तो भागते हुए नजर आए. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर से जब इस बाबत जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए चुनाव में व्यस्तता का बहाना कर लिया।