Dhanbad News : तेज रफ्तार कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, कोडरमा से तिलक समारोह में जा रहे थे कार सवार, तोपचांची में हुई घटना
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के थाना क्षेत्र के पावापुर एनएच 2 किनारे पर तेज गति की कार ने चापानल में पानी भर रही स्थानीय महिला को जोरदार टक्कर मार दी. कार के टक्कर से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार भी काफी छतिग्रस्त हो कर पलट गया। कार में सवार पांच लोग भी गंभीर रूप घायल हो गए। इधर, महिला की मौत से ग्रामीण काफी गुस्से में थे और जमकर हंगामा कर रहे थे।
कार में सवार गंभीर रूप से घायल में भी एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना मिल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और उसमे सवार शराब के नशे में धुत्त थे। कार फिल्मी अंदाज में सड़क से हवा में उड़ा और सड़क से करीब 10 मीटर अंदर चापानल में बर्तन मांज रही गुड़िया देवी 35 को अपने चपेट में लेते हुए सामने दीवार से टकराया। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की कार चापानल को उखाड़ते हुए दीवार को तोड़ दिया।बताया जाता है की कार संख्या जेएच 01डी वाई/7854 में सवार सभी लोग कोडरमा से लड़की पक्ष के थे और झरिया लड़का का तिलक करने जा रहे थे। घटना की सूचना पाकर हरिहरपुर पुलिस एवं तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया.इधर, मौके पर हरिहरपुर पुलिस पहुंचकर मामले को नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है तथा लोगों को समझा-बुझा कर लाश को उठाने का प्रयास कर रहा जबकि ग्रामीण काफी गुस्से में है और लाश को उठाने नही दे रहा। वहीं मृतक महिला गुड़िया देवी के संबंध में पता चला कि उसका पति चेन्नई में काम करता है. घर में दो छोटे-छोटे बच्चे क्रमश: 12 और 5 साल तथा एक बूढ़ी सास रहती है।