Dhanbad News : ठेका श्रमिको ने प्रबंधन पर लगाया शोषण करने का आरोप
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के चासनाला कोलियरी के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष बीसीकेयू के बैनर तले अपने 17 सूत्री मांगों को लेकर ठेका श्रमिक आज यानी बुधवार को एक दिवसीय धरना पर बैठ गए. बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सुंदरलाल महतो ने बताया की न्यूनतम वेतन अस्थाई श्रमिकों के स्थाई वन ग्रेड के न्यूनतम वेतन के बराबर देने, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ते हुए डीए सौ प्रतिशत समाहित करने, चासनला की डीप माइंस, अपर सीम, सेंड प्लांट, ईस्ट व वेस्ट ओपेन कास्ट क्वायरी को चालू करने सहित दूसरे मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया है. उन्होंने कहा की प्रबंधन ठेका श्रमिकों का शोषण कर रहा है, कर्मियों के वेतन और सुविधाओं को कटौती कर उत्पादन लागत को कम कर ये अधिक मुनाफा कमाना चाहते है।
यह भी पढ़े……Dhanbad News : 10 सूत्री मांगो को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया भारत बंद
प्रबंधन सुरक्षा नियमों व प्रक्रियाओं को अक्सर ताक पर रखते है जिसके कारण दुर्घटनाएँ होती रहती है.
सचिव ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो सीटू जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी.इस मौके पर समीर मंडल, गुड़ी राम महथा ,गुड्डू दास, कार्तिक ओझा, मनोज यादव व दुसरे लोग भी शामिल थे।