Dhanbad News : 10 सूत्री मांगो को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया भारत बंद
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को पिछड़ा वर्ग के लोगो ने प्रदर्शन किया और अपनी 10 सूत्री मांग रखी. इनकी मुख्य माँगों में जाति आधारित जनगणना, एमएसपी गारंटी कानून तथा ईवीएम घोटाले की जांच शामिल है वही मीडिया से बात करते हुए राजीव रंजन पासवान और धनेस्वर महतो ने कहा कि देश मे सभी वर्ग के जाति की जनगणना होती है, परन्तु पिछड़ा वर्ग के लोगो की जनगणना नही होती है. जबकि अकेले पिछड़ा वर्ग के लोग भारत मे 52 % से भी अधिक है।
उन्होंने कहा कि हमलोग व्यापक पैमाने पर अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है लेकिन हमारी मांगे पूरी नही हो रही है. जिसके कारण बाध्य होकर आज भारत बंद किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद भी अगर मांगे पूरी नही हुई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।