Dhanbad News : पुलिस के कार्यशैली से संतुष्ट है डॉक्टर समीर कुमार यूपी नहीं अन्य जगह गए थे डॉक्टर समीर कुमार
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद के प्रचलित सर्जन डॉक्टर समीर कुमार 16 दिन के बाद धनबाद वापस लोटे वही डॉक्टर समीर कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस की सुरक्षा मिलती रही तो वह जनता की सेवा करते रहेंगे धनबाद उनकी कर्म भूमि है वे धनबाद को छोड़ना नहीं चाहते हैं वही आपको बता दे कि डॉक्टर समीर कुमार 3 मई को धनबाद छोड़ कर गए थे और 18 मई को लौटे गुरुवार को 19 मई को पर सुबह क्लीनिक में बैठे तो काफी संख्या में मरीज भी पहुंचे वही डॉक्टर समीर ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा के लिए जवान मुहैया कराई है पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का पूरा इंतजाम होने का दावा किया है।
इसी तरह पुलिस की सुरक्षा मिली तो हम जनता की सेवा करते रहेंगे उन्होंने यह भी बताया कि दो-चार दिन देखने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा आपको बता दें कि डॉक्टर समीर कुमार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है उन्होंने बताया कि रंगदारी के लिए 4 मई को अंतिम बार उन्हें कॉल किया गया था और कहा कि डर का माहौल बन गया था इस कारण सर कुछ होना पड़ा था उन्होंने कहा कि वे यूपी नहीं गए थे दूसरी जगह गए थे आपको मालूम हो कि डॉक्टर समीर कुमार से एक करोड़ रुपए रंगदारी और ₹500000 प्रतिमाह देने की मांग की गई थी उन्हें जेल में बंद अमन सिंह और उनके गिरोह के छोटू सिंह के नाम पर फोन आ रहा था धमकियों से परेशान होकर डॉक्टर ने 3 मई को धनबाद छोड़कर चले गए थे जो 18 मई को वापस लौटे।