Dhanbad News : सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खाते से उड़ाए ₹80000 साइबर अपराधी ने
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में साइबर ठगी मामला दिन पर प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और इस बार साइबर ठगी का शिकार एक सॉफ्टवेअर इंजिनियर हुए है जहाँ उनके खाते से साइबर अपराधियों ने 80 हज़ार रुपये उड़ा लिए. दरअसल, धनबाद के आईआईटी आईएसएम के कर्मचारी डॉ एसपी घोष के बेटे सरवरु घोष पुणे की एक कंपनी में सॉफ्टवेअर इंजिनियर के पद पर काम करते है. उन्होंने पुणे में एक बाइक खरीदी थी जिसे वह धनबाद लाये थे. कुछ दिन पहले उन्होंने बाइक बेचने के लिए सोशल साइट पर पूरी जानकारी दी गई थी इस दौरान एक मोबाइल नंबर से उन्हें दो दिन पहले कॉल आया था।
कॉल करने वाले ने खुद को रांची का निवासी बताया और कहा की वह वो बाइक खरीदना चाहता है. इसके बाद इस सिलसिले में दोनों में लगातार काफी बातचीत हुई. फिर मंगलवार की सुबह उस आदमी ने दुबारा कॉल किया और कहा की आपकी बाइक लेने के लिए आपको 5 हज़ार रूपये टोकन मणि भेज रहा हूँ. इस सरवरु ने कहा की कैश दे दीजिये लेकिन फिर साइबर अपराधी ने जिद्द कर उनसे यूपीआइ पिन मांगा. जब सर्वरू ने इस आपत्ति जताई तो साइबर अपराधी ने कहा की उसका अकाउंट मर्जेंट है इसीलिए पिन चाहिए. फिर जैसे ही सरवरू ने अपना यूपीआइ पिन उसके कुछ ही देर के बाद 20-20 हज़ार कर के 4 बार में उनके खाते से 80 हज़ार रुपये की निकासी हो गयी. आपको बता दें कि पीड़ित सॉफ्टवेअर इंजिनियर ने साइबर थाना में मामले की शिकायत कर दी है साथ ही बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवायी है।