Dhanbad News : पीड़ित परिवार के अनशन का आज चौथा दिन प्रशासन अभी तक नहीं ली सुध
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा प्रताड़ित होकर पूरा परिवार पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन पर रणधीर वर्मा चौक पर बैठा है लेकिन अब तक जिला प्रशासन इसकी सुध तक लेने नहीं आईआज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर जिले के वरिय अधिकारियों से अशोक महतो और कुंती देवी के जमीन संबंधित मामले की जानकारी ली. वही अनशन पर बैठे लोगों की तबियत भी अब बिगड़ने लगी है
वही आपको बता दें की, बरोरो थाना क्षेत्र के चिटहीधाम में कुंती देवी चाय दुकान लगाकर अपना परिवार चलाती थी, लेकिन विधायक ढुल्लू महतो ने उनके दुकान के आगे टेंकर और ईंट का ढेर लगा दिया था. जिसके बाद न्यायलय ने कुंती देवी के पक्ष में फैसला सुनाया, मगर बावजूद इसके विधायक अभी भी उन्हें दुकान खोलने नहीं दे रहा है.