Dhanbad News चोरों ने किया राशन दुकान में हजारों की संपत्ति पर किया हाथ साफ पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली ओपी थाना क्षेत्र मे चोरी का ऐसा ही एक मामला मंगलवार को देखने को मिला जहाँ, बीती रात चोरों ने एक राशन दुकान, गणेश फूड स्टोर जिसके मालिक का नाम दिनेश प्रसाद है जो नावाडीह बस्ती के रहने वाले है, उनकी दूकान से हज़ारो की संम्पत्ति उड़ा ले गए. दुकान संचालक का कहना है की कल रात्रि 9 बजे दुकान बंद कर मैं अपने घर चला गया अगले सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा दुकान के ऊपरी शीट टूटी हुई थी और हजारों की संपत्ति गायब थी. पीड़ित दुकानदार का कहना है की चोरो ने दुकान से रिफाइंड तेल, सरसों तेल, घी, हॉरलिक्स, चायपत्ती, तथा 2000 रुपए कैश उड़ा ले गए।
आपको बता दे की भूली में लगातार कुछ दिनों से चोरी की घटनाएँ घट रही थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से ये घटनाएँ कुछ दिन तक रुक गई थी. मगर मंगलवार को फिर से चोरों का मनोबल बढ़ गया और फिर से ऐसी घटना का अंजाम दे दिया. हालांकि भूली थाना के अधिकारी चोरी की घटना की जांच में जुटे हुए हैं और क्षेत्र में ऐसी वारदात लगातार होने से पूरे भूली में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है. वही पीड़ित ने बताया की चोरी की जो घटना हुई है उसकी लिखित सूचना थाने में दे दी है तथा प्रशासन से मांग की है की चोरो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो ताकि भविष्य में वो चोर दुसरे दुकानों और घरों को निशाना न बना सके.