ज़मीन पर जबरन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के पाण्डरपाला का है जंहा जबरन ज़मीन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी सास व दामाद को मिली है ।शिकायतकर्ता निशाद परवीन ने एसएसपी को आवेदन के माध्यम से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है ।
ये भी पढ़े…
शिकायकर्ता ने कहा कि राजा खान ,रिंकू खान व अन्य लोगों ने घर पर बुला कर पहले धमकाया की अपनी ज़मीन मेरे नाम कर दो वरना अंजाम बहुत बुरा होगा ।साथ ही अगर प्रशासन को सूचना दी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा ।वंही भुक्तभोगीयो ने बताया कि इन लोगों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है ।
ये भी पढ़े…
चीन के नापाक हरकत के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने पुतला फूंका…
जिला प्रशासन उचित कार्यवाही करते हुए हमें न्याय देने की कृपा करें। बताते चले कि कोयलांचल में इस तरह के मामले आयदिन देखने को मिलती है ।अब देखना है पुलिस प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही करती है ।