हड़ताल पर गयी सेविका एवं सहायिका को 24 सितंबर तक अपने-अपने आँगनबाड़ी केंद्रों में योगदान करने का निदेश जारी।
1 min read
बोकारो।
हड़ताल पर गयी सेविका एवं सहायिका को 24 सितंबर तक अपने-अपने आँगनबाड़ी केंद्रों में योगदान करने का निदेश जारी।
(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)
बोकारो। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स ने पत्र जारी कर निदेश दिया है कि ऐसे सभी सेविका एवं सहायिका जो हड़ताल पर है वे दिनांक-24.09.2019 तक अपने कार्य पर लौटना सुनिश्चित करें। यदि हड़ताल पर गयी सेविका एवं सहायिकाएँ दिनांक-24.09.2019 तक अपने कार्य पर नहीं लौटती है तो उन्हें चयन मुक्त करते हुए उनके स्थान पर अन्य सेविका एवं सहायिका का नियमानुसार चयन की कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें- पशुओं का चारा लेकर ट्रैक पार कर रहा व्यक्ति आया ट्रेन की चपेट में, मौके पर ही मौत।
ज्ञात हो कि सरकार के सचिव, महिला बाल, विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांाक-2217, दिनांक-16.09.2019 द्वारा बोकारो जिला अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत सेविका एवं सहायिका जो हड़ताल में गई थी, को दिनांक-24.09.2019 तक अपने आँगनबाड़ी केन्द्र में योगदान करने का निदेश प्राप्त है। सेविका एवं सहायिकाओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा समर्पित विभिन्न मांगों पर सरकार के स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने के बाद भी विभिन्न केन्द्रों की सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा बिना कारण हड़ताल जारी रखी गई है, जिसके फलस्वरूप आँगनबाड़ी केन्द्रों के कार्य दुषप्रभावित हो रहे है। इसलिए उत्तर परिपेक्ष में या निर्देश दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।