ह्यूंदै वेन्यू की एक माह में 33 हजार से ज्यादा की हुई बुकिंग। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
नई दिल्ली।
ह्यूंदै वेन्यू की एक माह में 33 हजार से ज्यादा की हुई बुकिंग। पढ़ें पूरी खबर…….
नई दिल्ली। अपनी शानदार लांचिंग के बाद ह्यूंदै वेन्यू भारत में काफी पंसद की जा रही है। भारतीय ग्राहकों को ह्यूंदै वेन्यू काफी अच्छी लग रही है। इस बारे में कंपनी ने बताया है कि लॉचिंग के एक महीने के भीतर वेन्यू की 33 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इसके साथ ही करीब 2 लाख लोगों ने इसकी पूछताछ की है।
इसके बाद डीजल इंजन वाला मॉडल पसंद किया जा रहा है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की डिमांड सबसे कम है। ह्यूंदै वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें एक 83 एचपी पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और दूसरा 120 एचपी पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। तीसरा 1.4-लीटर का डीजल इंजन है, जो 90एचपी का पावर जनरेट करता है। 1.0-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है।
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और डीजल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।