
गुमला।
हाथियों के झुंड ने 11 वर्षीय बच्ची को पटककर मार डाला। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
गुमला। गुमला में हाथियों के झुंड ने एक बच्ची को पटक पटककर मार डाला है। बताते चलें कि गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के मझकेरा पहानटोली की है जहां बीती रात 7 हाथियों के झुंड ने एक 11 वर्षीय बच्ची को पटककर मार डाला है। मृतिका की पहचान भोरा तिर्की की बेटी अमृता तिर्की के रूप में की गई। बताते चलें घर के पास जुटे हाथियों से बचने के प्रयास में लड़की उनके बीच जा फंसी थी। जिसके बाद हाथियों ने उसे पटक पटक कर मार डाला। हालांकि घटना के बाद हाथियों को ग्रामीणों द्वारा खदेड़ कर भगा दिया गया। वहीं वन विभाग की ओर से मृतका के परिजनों को सहयोग के तौर पर तत्काल बीस हजार रुपया दिया गया।