हाइवा के चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से जख्मी पड़ा था खून से लथपथ सड़क पर
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…..9386192053……..
(गोमो)
हाइवा के चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से जख्मी पड़ा था खून से लथपथ सड़क पर,,,,,
गोमो : हाइवा के चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से जख्मी धनबाद रैफर……
गोमो / तोपचांची थाना क्षेत्र के खेशमी दया गैस एजेंसी के समीप तोपचांची-गोमो मार्ग पर सोमवार हाइवा तथा स्कूटी में जोरद्दार टक्कर हुई।
जिसमें दुर्गापाड़ा कॉलोनी निवासी बीजेपी नेता लुकु यादव के 16 वर्षिय पुत्र अमित यादव हाइवा के चपेट में गया।जिससे युवक का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए तोपचांची ले गया जंहा प्राथिमिकी उपचार के बाद धनबाद रैफर कर दिया।
घटना स्थल पर तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंच कर हाइवा तथा स्कूटी को जब्त कर लिया।
युवक किसी दूसरे का स्कूटी लेकर समान लाने जा रहा था तभी घटना के शिकार हो गया।
पूरे सड़क पर लहू लुहान हो गया
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053