हाइड्रा की रफ्तार ने आज ले ली 2 लोगों की जान मौके पर लोगों ने सड़क को किया बाधित वाहनों की हुई तोड़फोड़ जाने पूरी खबर
1 min read
धनबाद !
हाइड्रा की रफ्तार ने आज ले ली 2 लोगों की जान मौके पर लोगों ने सड़क को किया बाधित वाहनों की हुई तोड़फोड़ जाने पूरी खबर……!
रफ्तार के कहर ने आज फिर ले ली 2 लोगों की जान धनबाद में हाईवा और हाइड्रा की रफ्तार हमेशा देखने को मिलती है आए दिन इस अफ्तार की चपेट में धनबाद में न जाने कितने लोगों की जान ले चुकी है…….!
ताजा मामला है धनबाद के मटकुरिया चेक पोस्ट के पास का आपको बता दें मटकुरिया चेक पोस्ट के पास उस समय माहौल अफरा-तफरी में बदल गया जिस वक्त एक हाइड्रा अपने रफ्तार में आ रहा था उसी वक़्त वहीं के रहने वाले गोलू पंडित नामक एक व्यक्ति जो धनबाद के बैंक मोड में सिरवानी शोरूम में काम करते हैं…..!
लंच के टाइम अपने घर खाना खाने आए थे शोरूम जाने के क्रम में हुआ हादसा हाइड्रा की चपेट आने से मौके पर हो गई मौत…..!
आपको बता दें वहीं दूसरी मौत धनबाद के एक ऑटो चालक की भी हुई है फिर क्या था देखते ही देखते हैं आस पास के लोगों की आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला जहां लोग आक्रोश में….!
आकर सड़क को कर दिया बाधित और आने जाने वाले वाहनों को भी की गई तोड़फोड़ वही मौके पर धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार सहित बैंक मोड़ थाना प्रभारी और मौके पर बीडीओ भी पहुंचे…….!
बरहाल इस तरह की वारदात पर कब लगेगी लगाम ताकि रफ्तार के कहर से बच सके जाने…..!