हत्या के छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सुनाई गयी सजा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
बोकारो।
हत्या के छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सुनाई गयी सजा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
बोकारो। हत्या के छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बताते चलें कि घटना चास थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारानगर की थी। घटना के अनुसार राम बालक लाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी।
इस मामले में सभी छह आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है।वहीं अदालत द्वारा 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि अपर सत्र न्यायाधीश- द्वितीय जनार्दन सिंह की अदालत ने यह अहम फैसला सुनाया है। दोषियों में सागर सिंह, श्याम सिंह, हीरा लाल, रामू कुमार, छोटू कुमार और गौतम कुमार को आजीवन कारावास की सजा मिली है।
मामले में पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक आर के राय ने दिलाई सजा। बताते चलें कि इस मामले में जहां न्यायालय के भीतर चल रही थी सुनवाई, वहीं बाहर आरोपियों के परिजन करते रहे हंगामा। वहीं सुरक्षा बल व पुलिस के जवानों ने हंगामा कर रहे परिजनों को जबरन हटाया।