सड़क दुर्घटना में भूली ई ब्लॉक सेक्टर तीन के महिला की दर्दनाक मौत
1 min read
(धनबाद)
सड़क दुर्घटना में भूली ई ब्लॉक सेक्टर तीन के महिला की दर्दनाक मौत….!
भूली : भूली झारखंड मोड़ स्थित बाईपास रोड में हुई एक सड़क दुर्घटना में ई ब्लॉक सेक्टर तीन क्वाटर नंबर 349 निवासी बीसीसीएल कर्मी चंद्रेश्वर सिंह की पत्नी कौशल्या देवी (52 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चंद्रेश्वर सिंह व रहमतगंज निवासी मो फिरोज भी घायल हो गए। घटना शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। सूचना के अनुसार कौशल्या देवी अपने पति चंद्रेश्वर सिंह
तथा मकान बनाने वाले एक ठेकेदार मो फिरोज तीनो एक साथ स्कूटी संख्या जेएच 10 एएम 2200 से नवागढ़ के बंगाली साव के घर के गृह प्रवेश में शामिल होकर वापस भूली अपने घर आ रहे थी। इसी दौरान झारखंड मोड़ स्थित बाईपास रोड में एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे कौशल्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई।