सैलून दुकानों को खोलने की मिले अनुमति या दुकानें बंद रहने तक दुकानदारों को दिया जाए प्रतिमाह 10- 15 हजार रुपए : पवन…
1 min read
सैलून दुकानों को खोलने की मिले अनुमति या दुकानें बंद रहने तक दुकानदारों को दिया जाए प्रतिमाह 10- 15 हजार रुपए : पवन…
यह भी पढे…
NEWSTODAYJ धनबाद : सिंदरी सैलून संचालक ने आज शाहरपुरा शिव मंदिर में बैठक कर सरकार के दोहरे नीति का विरोध करते हुए सवाल पूछते है की सैलून दुकानों को खोलने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है राज्य सरकार नाई समाज के साथ नाइन्साफ़ी की है।रोज कमाने खाने वालों के बारे में ये सोचा भी नही।उनके पास कुबेर का खजाना है क्या? जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं मिली है ।सरकार तुरन्त उनको हर्जाना दे व्यवसायियों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति क्यों?जिन दुकानों को अभी तक खोलने की अनुमति नहीं मिली है, उनके दर्द को समझें अन्यथा पैसे के अभाव में भूखमरी के कारण या पैसे के अभाव में इलाज के कारण किसी परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
यह भी पढ़े….
भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए झारखंड के जवानों को सरकार देगी 10 लाख : सीएम…
पैसे के अभाव में पुत्र- पुत्रियों की पढ़ाई बन्द होती है तो बेटी पढ़ाओ के संकल्प का क्या होगा।पवन शर्मा ने राज्य सरकार को सलाह देते हुए कहा है की तुरन्त सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाय या जब तक दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जाती है तब तक उन दुकानदारों को परिवार के भरण पोषण के लिए प्रति माह 15 से 20 हजार रुपए तक प्रदान किया जाये इसके लिए सिन्दरी शहर पूरा शिव मंदिर में सैलून संचालको ने एक बैठक की बैठक में पवन शर्मा, रवि कांत शर्मा, मनोज ठाकुर, अरुण शर्मा,नीतीश शर्मा ,धर्मेन्द्रर ठाकुर, चितरंजन कुमार, अनिल ठाकुर,दीपक ठाकुर, रंजन ठाकुर,चंद्रमा ठाकुर, मुंशी ठाकुर, उपेंद्र शर्मा, नीतीश शर्मा, सतीश शर्मा, अमिरिका शर्मा, उमेश कुमार,भोला ठाकुर,रामवली शर्मा, राम प्रवेश शर्मा,राजकुमार ठाकुर, मुंसी ठाकुर, सुजीत शर्मा, रूपेश शर्मा, नौलेश शर्मा, उमेश शर्मा,संतोष ठाकुर, सतीश ठाकुर, मुन्ना शर्मा, मुबारक अंसारी, राजकांत शर्मा, कृष्णा ठाकुर,महेंद्र शर्मा, सहदेव ठाकुर,राकेश ठाकुर,उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…