सीएमएस द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले की जांच करने रेल अस्पताल पहुंचे आईओ डीएसपी मुकेश कुमार। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
सीएमएस द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले की जांच करने रेल अस्पताल पहुंचे आईओ डीएसपी मुकेश कुमार। पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। रेल अस्पताल के सीएमएस द्वारा एक महिला पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर उसके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में केस के आईओ डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार शुक्रवार को मामले का सुपरविजन करने रेल अस्पताल पहुँचे। यहाँ उन्होंने घटना स्थल की जानकारी के साथ गवाहों के बयान लिया। आईओ पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अग्रतर कार्यवाही करेंगे। आरोपी सीएमएस को 41(ए) भरकर स्पष्टीकरण देना होगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों रेल अस्पताल की एक महिला चिकित्सक ने सीएमएस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। महिला के ऊपर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने का आरोप सीएमएस पर है।