सिवान. तेज रफ्तार पिकअप ने चार वर्षीया मासूम को कुचला, मौत
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
बिहार सिवान।
तेज रफ्तार पिकअप ने चार वर्षीया मासूम को कुचला, मौत।
सिवान:- जिले के गुठनी बाजार में शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक चार वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. घटना गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी चौराहे पर घटी.
बताया जाता है कि यूपी के मेहरौना की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रहे एक पिकअप ने गुठनी चौराहे पर एक चार वर्षीया बच्ची को जोरदार टक्कर मार दिया.
आस पास के लोग लड़की को अस्पताल पहुचाने में जुटे तब तक पिकअप चालक फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुठनी बाजार निवासी संजय जायसवाल की चार वर्षीया बेटी सृष्टि उनके भतीजे पिंटू के साथ गुठनी चौराहे पर बाइक से गयी थी. पिंटू वहां स्थित बालू दुकान से बालू खरीदने के लिए बाइक से उतरे और अपने छोटी बहन सृष्टि को ज्यो ही बाइक से उतार कर पैदल चलने वाले थे तब तक गुठनी चौराहे से मैरवा की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे पिकअप चालक ने सृष्टि को रौदते हुए मैरवा के तरफ निकल गया. स्थानीय लोगो ने आनन फानन में घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि संजय जायसवाल के परिवार में दो बेटी पलक (सात वर्ष) और सृष्टि (चार वर्ष) और उनकी पत्नी पूनम जायसवाल के साथ रहते थे. रोज की तरह आज भी बड़ी बेटी अपने विद्यालय में पढ़ने चली गई. चचेरे भाई पिंटू के साथ बाइक पर घूमने जाने के कारण उसकी मौत हो गई. बड़े भाई जितेंद्र जायसवाल समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गुठनी बाजार में मातम का।माहौल हो गया है.
सिवान से संदीप यति
newstodayjharkhand.com