सिटी थाना को किया गया सील 30 पुलिस कर्मी किये गये कोरेन्टयिंन…
1 min read
NEWSTODAYJ : बोकारो में अब कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है आज सिटी थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर के बाद बोकारो इस्पात नगर के मुख्य पुलिस स्टेशन सिटी थाना को आज पूरी तरह सील कर यहाँ तैनात अधिकारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को कोरेन्टयिंग सेंटर भेज दिया गया है। आप खुद इन तशवीरों मे देख सकते है कितना सनाटा पसरा है.
यह भी पढ़े…
जहाँ अधिकारी का चेम्बर बन्द पड़ा है वही थाने का कार्यालय बन्द है अब बाहर का नज़ारा देखिये ओ डी डयूटी के अधिकारियों वास्ते सजाये गए टेबल भी अपने आका के इंतज़ार में नज़रे निहारती नज़र आई। पूरे नज़ारे को देख आप सहज ही समझ सकते है कि कोरोना योद्धा माने जाने वाले पुलिसकर्मियों को भी अब कोरेंटिंन का सहारा लेना पड़ रहा हो तो आप ये सहज ही कह सकते है कि इस महामारी को लेकर आम जनता कितनी गम्भीर है।