सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चीन के सामानों के खिलाफ नारेबाजी किया एवं समनो का बहिष्कार करने को कहा…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : सिंदरी में गलवान घाटी में चीन को करारा जवाब देकर उनके इरादों को नाकाम करते हुये शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने 2 मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कैंडल मार्च किया गया और चीनी सामान को जलाया वहिष्कार किया गया ।इसके साथ ही सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स सभी देश के नागरिकों से अपील करती है कि चीनी सैनिकों द्वारा की जा रही गद्दारी के विरोध में चीन में निर्मित सभी सामानों का बहिष्कार करने की अपील कि, आज श्रद्धांजलि देने वालो में
ये भी पढ़े…
लद्दाख में शहीद हुआ साहिबगंज का लाल, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल…
सचिव दीपक कुमार दीपू, दिलीप रीटोलिया,पवन शर्मा, मनी भूषण सिंह,मंजीत सिंह उप्पल, जगदेव सिंह, बासुकी सिंह, संजय प्रसाद, उमेश फिलपस, वशिष्ठ नारायण सिंह, मृतुन्जय प्रसाद, ,महेंद्र गुप्ता, अली अहमद खान ,एमडी अफ़सर, , जगदीश सिंह , भरत गोस्वामी, प्रकाश श्रीवास्तव, राजू प्रमाणिक कृष्णा अग्रवाल ,नागेंद्र प्रसाद महेंद्र गुप्ता दीपक डे , उमेश सिंह, राजीव सिंह मुन्ना ,साक्षी सिंह, बिट्टू नागी, हर्षित कलेक्शन, संतोष भगत ,विनोद अग्रवाल, बीनू केजरीवाल,संजय कुमार एमडी गोल्डन, सत्येंद्र कुमार सिंह मोहम्मद अफसर, बलवीर सिंह नागी राजेश, सोनी विजय कुमार विकास राय, रामकुमार सिंह तनवीर इम्तियाज, मोहम्मद मोनू शशि गुप्ता और काफी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे।