ससुराल से अपने घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
1 min read
ससुराल से अपने घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत….
NEWSTODAY:बोकारो(सहयोगी-निखिल निषाद)पेटरवार:- बोकारो जिले के पेटरवार- तेनुघाट मुख्य मार्ग पुटकाडीह मोड़ पर ससुराल से अपने घर लौट रहे युवक की मौत सड़क हादसे में मौके पर ही हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार- कसमार थाना इलाके के सोनपुरा पंचायत के पीरवाटांड गांव निवासी गणेश सिंह (31वर्ष) अपने ससुराल पेटरवार थाना क्षेत्र के उलगड्डा पंचायत के गाढ़ापार से मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहा था कि पुटकाडीह मोड़ के निकट अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। सुबह- सुबह ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक समेत युवक को देखाइस दौरान युवक का शव ठंड से टाइट हो गया था। पेटरवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु तेनुघाट रेफरल अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के मद्देनजर युवक अपने ससुराल से सुबह 4 बजे ही निकला था।