सरकार ने लाखो ख़र्च किये आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,लेकिन केंद्र चल रहा सिर्फ एएनएम के भरोसे
1 min read
(बोकारो)
सरकार ने लाखो ख़र्च किये आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,लेकिन केंद्र चल रहा सिर्फ एएनएम के भरोसे….!
बोकारो डेस्क बबलू कुमार !
पिंडराजोरा।चास प्रखंड के कुर्रा में सरकार ने लाखों रुपये खर्च किए।आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य में लेकिन केंद्र सिर्फ एएनएम के भरोसे चल रहा है….!
स्वास्थ्य केंद्र के बनने से तीन चार पंचायत के लोगों में आशा जगी थी कि अब उन्हें इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने को जरूरत नहीं होगी लेकिन, भवन बनाकर छोड़ दिया गया……!
अभी तक यहां किसी चिकित्सक को पदस्थापित नहीं किया गया। मरीजों को इलाज की सुविधा कैसे मिलेगी, उस ओर कोई पहल नहीं की गई। फिलहाल केंद्र को एक एएनएम के सहारे चलाया जाता है। इस संबंध में मुखिया युधिष्ठिर महतो ने कहा कि इस समस्या से सिविल सर्जन को अवगत कराया जाएगा….!