सम्मानित हुई टीएसआरडीएस की मेडिकल टीम
1 min read
सम्मानित हुई टीएसआरडीएस की मेडिकल टीम
NEWS TODAY जोड़ापोखर(झरिया)– राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद जामाडोबा के छोटे-छोटे गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बेहद कठिन हो गई है। टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की अपनी टीम के माध्यम से इस कमी को पूरा करना सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया और इसकी यह टीम अब समुदायों को चिकित्सा परामर्श प्रदान करने के लिए सीमाओं से आगे जा कर बढ़-चढ़ कर काम कर रही है।
दिन के समय पूर्व-निर्धारित अवधि के लिए डॉक्टर झरिया डिवीजन में टाटा स्टील के खनन संचालन के करीब 35 गाँवों के ग्रामीण समुदायों को उपचार प्रदान करते हैं। इस पहल को मिली प्रतिक्रिया ऐसी थी कि समुदाय ने बिलकुल अनोखे तरीके से इस टीम का हौसला बढ़ाया।
ये भी पढे…
समुदाय ने इस मेडिकल टीम को सम्मानित किया, जिसमें डॉ पीएन सिंह (एलोपैथी डॉक्टर), डॉ बी पात्रा (होम्योपैथी डॉक्टर), शंकर राव (मेडिकल सुपरवाइजर), सत्यदेव प्रसाद (फार्मासिस्ट) और संदीप (फार्मासिस्ट) शामिल थे। समुदाय के लोग महामारी के दौरान सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए टीम को धन्यवाद देने पैदल चल कर जामाडोबा के सीएसआर कार्यालय पहुंचे।