संयुक्त मोर्चा ने कमर्शियल माइनिंग नीलामी को लेकर बैठक कर विरोध प्रदर्शन कर गेट मीटिंग किया…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : बीसीसीएल के सुदामडीह वासरी परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष कमर्शियल माइनिंग व सुदामडीह वासरी सहीत तीन वासरी को बंद करने और 50 कोल ब्लोक के निलामी के विरोध में सुदामडीह पीओ कार्यालय के समझ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर गेट मीटिंग किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम उपस्थित थे, संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने जोरदार स्वागत फूलों मालाओं से किया,
यह भी पढ़े…
साथ ही जमस (कुंती गुट )कार्यालय सुदामडीह में गलवान धाटी भारत और चीन के बीच झड़प के दौरान शहीद हुए 30 जवानों की याद में दो मीनट का मोन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ,सभा की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्षता निताई महतो व संचालक पंकज मिश्रा ने किया, मुख्य अतिथि महामंत्री मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम ने कहा कहा कि अपना पराया छोड़े सब एक जुट हो कंपनी है तो नेतागिरी है जब कंपनी बचेगा नही तो नेतागिरी किस पर करेंगे हमरा प्राथमिकता है।
यह भी पढ़े…
धनबाद : JMM जिलाध्यक्ष ने BCCL प्रबन्धन को दी चेतावनी साथ मे विधायक ढुलू महतो को भी खरी खोटी सुनाई …
कि वाशरी को बंद होने से बचना है केंद्र सरकार के श्रम कानून के बदलाव सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में बेचने और खदानों की नीलामी करने कमर्शियल माइनिंग के सडयंत्र के खिलाफ मजदूरों में काफी रोष है जिसके खिलाफ हम लोग लगातार 22 दिनों से आंदोलन करते आ रहे हैं और जब तक केंद्र सरकार सरकार इस काला कानून सडयंत्र को बंद नहीं करेगा तब तक हम लोग का आंदोलन जारी रहेगा। सिद्धार्थ गौतम नेता की संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आंदोलन करेंगे, और सुदाम डीह वाशारी की किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे