शौचालय के नाम पर मनिका पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ब्लॉक के को ऑर्डिनेटर को 10000 रुपया घुस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार
1 min read
BREAKING NEWS
शौचालय के नाम पर मनिका पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ब्लॉक के को ऑर्डिनेटर को 10000 रुपया घुस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार
NEWS TODAY (रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/मनिका:- लातेहार से एक बड़ी खबर हैl
बताते चले कि मनिका पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ब्लॉक को ऑर्डिनेटर रंजीत कुमार रंजन ₹10000 घूस लेते हुए रंगे हाथ पकडे गए हैंl रंजीत कुमार रंजन को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार किया हैl बता दें कि रवीना खातून ग्राम जरुआ से शौचालय निर्माण के नाम पर प्रति शौचालय ₹500 के हिसाब से तय हुआ थाl
बताया जा रहा है कि, कुल 34000 में बात हुई थी वहीँ 10000 रुपया देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हें धर दबोचाl