शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होने से परीक्षार्थियों को हो रही भारी परेशानी
1 min read
बेरमो।
शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होने से परीक्षार्थियों को हो रही भारी परेशानी
बेरमो। झारखंड अधिविध परिषद की ओर से आयोजित इंटर व मैट्रिक परीक्षा को ले मध्य विद्यालय नावाडीह को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां लगभग 800 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उक्त केंद्र के शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होने से परीक्षार्थियों को भारी परेशानी हो रही है।
इन केंद्रों में शौचालयों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से परीक्षार्थियों की भारी फजीहत हो रही है। शौचालय की बदबू से परीक्षार्थी हलकान है। परीक्षार्थी नाक पर रुमाल बांध कर शौचालय जाते हैं।
जानकारी के अनुसार नावाडीह के मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित हाई स्कूल सुरही और उत्क्रमित विद्यालय गुंजरडीह के बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। गुरुवार को सुरही के 256 तथा गुंजरडीह के 169 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। वहीं प्लस टू भूषण उच्च विद्यालय नावाडीह के 486 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर केंद्राधीक्षक महेश प्रसाद ने कहा कि शौचालय की सफाई को ले विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविद नायक को दिशा निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही सफाई की जाएगी।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह नावाडीह बीसीओ मुकुंद बाडा ने बताया शौचालय से निकल रही बदबू की शिकायत कई परीक्षार्थी कर चुके हैं।