शीतला मंदिर में वार्षिक अषाढ़ी पूजा बड़े ही धूमधाम से
1 min read
(धनबाद)
शीतला मंदिर में वार्षिक अषाढ़ी पूजा बड़े ही धूमधाम से…..!
भूली:-/आजाद नगर में मां शीतला मंदिर में वार्षिक अषाढ़ी पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वही आपको बताते चलें कि सुबह से ही मां शीतला मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा भक्त मां शीतला के भक्ति में लीन नजर आए और मां की भक्ति में भक्त विभोर हो गए जहां महिला भक्तों का तांता लगा रहा और भक्त झूमते भी नजर आए या यूं कहें की भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था वही शिव चर्चा के टीम ने भगवान शिव की आराधना करते हुए भक्ति भाव से शिव के भजनों पर झूमते नजर आए गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से भूली आजाद नगर मे मां शीतला का वार्षिक आषाढी पूजा पूजा मनाते आ रहे हैं वहीं समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कई वर्षों से लगातार यहां अषाढ़ी पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है यहां पर दूर-दराज से भी भक्त मां शीतला का पूजा करने आते हैं और सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा लगातार भक्त मां की पूजा अर्चना करते नजर आए उन्होंने कहा कि
यह मां की कृपा है वही मौके पर मुकेश लाल ,यादव मानस रंजन पाल ,संतोष सिंह, जय यादव ,पंकज सिंह ,राकेश यादव ,जितेंद्र कुमार, शंकर दयाल सिंह ,मनोज सिन्हा ,वहीं महिला में कुंती देवी ,हीरा देवी, अहल्या देवी ,सच्चा देवी ,गिरजा देवी, सुधा देवी, तारा देवी ,रेखा शर्मा, बलवंती देवी ,शकुंतला देवी ,आदी मौहजूद थी।।NEWSTODAYJHARKHAND.COM