शिव मंदिर में नाग नागिन की जोड़ी देखे जाने के बाद ग्रामीणों में भय
1 min read
(धनबाद)
जीतपुर शिव मंदिर में नाग नागिन की जोड़ी देखे जाने के बाद ग्रामीणों में भय…..!
गोमो / तोपचांची प्रखंड के जीतपुर गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में कुआं में नाग नागिन की जोड़ी पानी मे देखे जाने के बाद ग्रामीण हुए तत्प्रेभ काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई सूचना के बाद स्नैक रैस्क्यू टीम के बापी दा की टीम के द्वारा रविवार की दोपहर अपनी जान हथेली में रखकर सांप की जोड़ी को जान बचा लिया। टीम के अमित कुमार बेल्ट व रस्सी के सहारे कुआं में जाकर दोनो नाग नागिन जोड़ी को जान बचाने का काम किया।जिससे लेकर मंदिर कमिटी के द्वारा पूरे टीम को धन्यवाद दिया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM