शिक्षकों को इस आपातकालीन स्थिति में ड्यूटी करनी होगी-झारखण्ड शिक्षा मंत्री
1 min read
शिक्षकों को इस आपातकालीन स्थिति में ड्यूटी करनी होगी-झारखण्ड शिक्षा मंत्री
NEWS TODAY रांची – झारखंड सरकार ने यह फैसला लिया है कि वह दुकानों की निगरानी के लिए ड्यूटी पर लगाए शिक्षकों को नहीं हटाएगी. इस काम में करीब 70 हजार शिक्षकों को तैनात किया गया है. झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि शिक्षकों को इस आपातकालीन स्थिति में दुकानों में ड्यूटी करनी होगी और समय पर अपना काम भी पूरा करना होगा. शिक्षा मंत्री ने खाद्य आपूर्ति मंत्री को पत्र लिख शिक्षकों को सिर्फ शैक्षणिक कार्य में ही लगाने का आग्रह किया था, लेकिन विभाग ने शिक्षकों को हटाने से इंकार कर दिया है.
खाद्य विभाग का कहना है कि इन शिक्षकों को ड्यूटी करनी होगी. अभी स्कूल भी बंद हैं और ऐसे में वे सरकार के जिम्मेदार कर्मी हैं, जो राशन लेने से वंचित हैं और जिनके नाम से दो-तीन राशन कार्ड हैं, उन्हें सत्यापित करने का काम शिक्षकों को करना है. हर शिक्षक को रोज करीब दस से 15 राशन कार्ड जांच के लिए मिल रहा है. इसमें कोई अतिरिक्त बोझ नहीं हैl
ये भी पढ़े….
विवादित जमीन पर निर्माण कार्य रुकवाने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने ईंट-पत्थर से किया हमला
वहीँ शिक्षकों का कहना है कि यह विभाग का काम है जिसे उन्हें खुद करना चाहिए. तीन दिन का समय दिया जा चुका है, अगर फिर भी काम में लगाया जाता है, तो सभी कार्य बहिष्कार करेंगे. यहां शिक्षकों को क्वारंटाइन सेंटर से लेकर एयरपोर्ट, चेकनाका, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राशन दुकानों में लगाया जा रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति पठन-पाठन के लिए हुआ हैl