
नवादा।
शादी का झांसा देकर युवक एक साल तक करता रहा युवती का यौन शोषण। पढ़ें पूरी खबर…….
नवादा। नवादा जिले में यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बजार स्थीत मुस्लिम टोला का रहनेवाला युवक मो. रीजवान , पिता मो कुर्बान तकरीबन 8 महीने पहले युवती क़ो शादी का झांसा देकर तब से लेकर आज तक लगातार यौन शोषण करता रहा। जब युवती ने युवक पर शादी का दवाब बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत अकबरपुर थाना में की है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आगे के कार्रवाई में लग गयी है।