वोट हमारा है अधिकार, ना करेंगे इसे बेकार !
1 min read
धनबाद।
वोट हमारा है अधिकार, ना करेंगे इसे बेकार !
धनबाद। बाघमारा प्रखण्ड स्थित सभागार में विभिन्न पंचायत से आये पी डी एस डीलर को मतदाता जागरूकता से सम्बंधित शपथ ग्रहण करवाया गया। ज0वि0प्रणाली के सभी दुकानदारों को मतदान के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्हें मतदान के लाभ, मतदान करने का तरीका आदि की जानकारी देते हुए स्वच्छ एवं शत-प्रतिशत मतदान कराने की बात कही गई.
उन्हें बताया गया कि दुकान में आनेवाले सभी कार्डधरियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्हें बताए कि उनका एक वोट कितना कीमती है। अपने बहुमूल्य वोट को बर्बाद ना करें और वोट अवश्य दे.
इस कार्यक्रम में मतदान जागरूकता से संबन्धित बैनर,पोस्टर और हैंड बिल का वितरण भी किया गया एवम् उन्हें अपने पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने तथा अपने दुकान पर मतदान से संबन्धित पोस्टर लगाने के लिए बोला गया । इस कार्यक्रम में सभी डीलर और प्रखण्ड कर्मी उपस्थित थे।