वैन्यू ने ब्रेजा को पछाड़ा, मारूती का मार्केट शेयर गिरा। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर……
1 min read
नई दिल्ली।
वैन्यू ने ब्रेजा को पछाड़ा, मारूती का मार्केट शेयर गिरा। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर……
नई दिल्ली।ह्यूंदै ने मारुति सुजुकी को पछाड़ना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि ह्यूंदै अपनी नई एसयूवी वेन्यू के दम पर मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ती नजर आ रही है। साउथ कोरिया की कंपनी ह्यूंदै इन दिनों पैसेंजर वीइकल मार्केट शेयर के मामले में पिछले 5 साल के सबसे मजबूत स्थिति में है। आपको बता दें कि देश के पैसेंजर वीइकल मार्केट में सिर्फ दो कंपनियों- मारुति सुजुकी और ह्यूंदै की कुल हिस्सेदारी 68 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि यहां कुल 20 कार कंपनियां मौजूद हैं। इनमें एमजी मोटर और किआ मोटर्स जैसी नई कंपनियां भी शामिल हैं। वहीं ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती के बाद भी चालू वित्तवर्ष के शुरुआती 5 महीनों (अप्रैल-अगस्त) में ह्यूंदै का पैसेंजर वीइकल मार्केट शेयर बढ़कर 18.36 प्रतिशत हो गया है। ह्यूंदै को यह सफलता 21 मई को लांच हुई उसकी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की वजह से मिली है। वहीं दूसरी ओर,चालू वित्तवर्ष के शुरुआती 5 महीनों में मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर गिरकर 49.83 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह पिछले तीन साल के निचले स्तर पर है। इसकी मुख्य वजह बिक्री के मामले में मारुति ब्रेजा का ह्यूंदै की वेन्यू से पिछड़ना है। ह्यूंदै मोटर इंडिया के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने बताया कि लॉन्चिंग के बाद से अबतक 30 हजार से ज्यादा वेन्यू की डिलिवरी हो चुकी है। साथ ही कंपनी के पास इसकी 90 हजार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग भी है।